December 1, 2025

युवाओं ने लिया गांवों को स्वच्छ व सुंदर रखने का संकल्प

IMG-20251102-WA0005

लुआबासा में ‘युवा शक्ति संगठन’ का कार्यालय उद्घाटित

जमशेदपुर : लुआबासा पंचायत अंतर्गत ताता पत्थर चौक में ‘युवा शक्ति संगठन’ के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां उपस्थित लोगों ने शहीद के आदर्शों पर चलने और समाजसेवा के मार्ग पर आगे बढऩे का संकल्प लिया. तत्पश्चात पंचायत समिति सदस्य संजय महतो, पंचायत की मुखिया सेमल मुर्मू के पति उमाकांत मुर्मू एवं समाजसेवी व युवा उद्यमी दमन सिंह ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने बताया कि गोविंदपुर से पिपला चांदनी चौक तक बनी नई सडक़ पर लोग मृत पशु एवं कचरा फेंकते थे, जिससे न केवल गांव का सौंदर्य बिगड़ रहा था बल्कि खेती-किसानी को भी नुकसान पहुंच रहा था. अब संगठन के सभी साथी मिलकर पंचायत को स्वच्छ, सुरक्षित और संवेदनशील बनाने का कार्य करेंगे. संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह कार्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि युवाओं के एकजुट प्रयासों और सकारात्मक सोच का प्रतीक है. संगठन समाज में एक अच्छा संदेश फैलाने और हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेगा. समारोह में कृष्ण महतो, भास्कर महतो, जितेन लोहार, भगवान महतो सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे.