जनहित की समस्या लेकर पहुँची कांग्रेस, सात सूत्री ज्ञापन सौंपा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जनहित की समस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद से मिला. इस दौरान उन्होंने सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.
उक्त पत्र में दक्षिण छोटागोविन्दपुर पंचायत के सुभाष नगर, खाखडीपाडा में नाला निर्माण व पेवर्स ब्लॉक लगवाने, मुसाबनी प्रखण्ड के चापडी गाँव में सिंचाई नाला का निर्माण कराने, मुसाबनी के भूमिहीन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, घोड़ाबांधा में जुस्को का पानी कनेक्शन देने, मुसाबनी क्षेत्र में बालू की किल्लत दूर करने, भुइयाडीह क्षेत्र में सड़कों पर बड़े वाहनों के पार्किंग से हो रही परेशानी तथा चाकुलिया बिरसा चौक में सड़क पर लगे बिजली पोल को हटाने की मांग की गई.
मौके पर राजकिशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, सामंता कुमार, नलिनी सिन्हा, जोगिंदर सिंह राठौर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
