October 21, 2025

योजनाओं की प्रगति व विवरण उपलब्ध कराने को शुरू की ‘ग्राम सम्पति’ पोर्टल

IMG-20251004-WA0003

जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर जिले में अब सभी विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रगति और विवरण जनता के लिए शीघ्र, सटीक और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराये जाने के लिए वेब-पोर्टल ‘ग्राम सम्पति’ शुरू किया गया है. इस पोर्टल का वेब पता
https://jamshedpurgramsampati.in/

है. पोर्टल का उद्देश्य कार्य-निष्पादन की वास्तविक स्थिति, जिम्मेदार निकायों की सूचना और लाभार्थियों को सीधे प्रतिक्रिया देने की सुविधा उपलब्ध कराना है.
उक्त पोर्टल के माध्यम से न केवल योजनाओं की वास्तविक स्थिति का निरन्तर एवं विश्वसनीय रिकॉर्ड बन पाएगा, बल्कि जनता-आधारित फीडबैक से गुणवत्ता नियंत्रण और शिकायत निवारण में तेज़ी आयेगी. पोर्टल का उपयोग समीक्षात्मक बैठकें, निधि प्रवाह का निरीक्षण तथा अधिकारी स्तरीय निर्णयों के लिए भी किया जाएगा जिससे योजना क्रियान्वयन में जवाबदेही और पारदर्शिता दोनों सुदृढ़ होंगी.
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम संपत्ति पोर्टल से जनता को योजनाओं तक सीधी पहुंच और प्रतिक्रिया का अधिकार मिलेगा. यह पारदर्शिता एवं लोक-भागीदारी को मजबूती देगी तथा प्रशासनिक निगरानी को प्रभावी बनाएगी. उन्होने नागरिकों से अनुरोध किया कि जब भी कोई नई/पूर्ण परियोजना के संरचना पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करें तो प्रतिक्रिया व रेटिंग अवश्य दें, आपकी सूचनाएं सुधार और समयोचित कार्यवाही में निर्णायक भूमिका निभाएंगी.

पोर्टल के प्रमुख बिंदु
ज़िला परिषद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल इत्यादि जैसे क्रियान्वित करने वाले विभाग/एजेंसियाँ पोर्टल पर अपडेट डालेंगी. सभी इंजीनियरिंग विभागों को यूजर-आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराये गए हैं. प्रथम प्रविष्टि कार्यपालक अभियंता के यूजर-आईडी से की जाएगी, तथा क्षेत्रीय स्तर पर एई और जेई साइट पर जाकर निरन्तर प्रगति अपलोड करेंगे.
प्रत्येक संरचना पर क्यूआर कोड रहेगा. यह कोड योजनागत सभी विवरण दर्शायेगा और नागरिकों को उस परियोजना के बारे में रेटिंग, सुझाव व शिकायत दर्ज करने की सुविधा देगा जिससे विभाग को तत्काल सूचना प्राप्त होगी और आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सकेगी.

वर्तमान स्थिति (पोर्टल एंट्री)
कुल प्रविष्टियां: 1141
जिले में कुल संचालित योजनाएं – 468
पूर्ण योजनाएं – 673

पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले अनिवार्य विवरण निम्नवत हैं-

  1. क्रियान्वयन एजेंसी
  2. वित्त पोषक
  3. उपयोगकर्ता एजेंसी
  4. अनुबंध तिथि
  5. अनुबंध राशि
  6. परियोजना का नाम
  7. विवरण
  8. परियोजना का प्रकार
  9. अनुमानित लागत
  10. अनुमानित आरम्भ तिथि
  11. अनुमानित अवधि
  12. कार्य प्रारम्भ तिथि
  13. समाप्ति तिथि
  14. कार्य स्थिति
  15. कार्य प्रगति प्रतिशत
  16. लाभार्थी
  17. ठेकेदार का विवरण
  18. भौगोलिक टैग
  19. ग्राम, ग्राम पंचायत, प्रखंड