जन्माष्टमी पर सूर्य मंदिर परिसर में होंगे कई कार्यक्रमबाल राधा-कृष्ण सजाओ व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता 14 से, रघुवर होंगे शामिल

जमशेदपुर : सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि सिदगोड़ा सूर्यधाम में 14 से 16 अगस्त तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस दौरान बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा एवं विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
वे आज भालुबासा स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के दिन मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा.उक्त इसके अलावा 14 अगस्त को बिरसा मुंडा टाउन हॉल में शाम 5 बजे से बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता एवं 15 अगस्त को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का ऑडिशन होगा. अंतिम दिन, 16 अगस्त को शाम 5 बजे से बिरसा मुंडा टाउन हॉल में दोनों प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला होगा. पत्रकार सम्मेलन में अमरजीत सिंह राजा, प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा भी मौजूद थे.
विजेताओं को मिलेगा आकर्षक नकद पुरस्कारप्रतिभागी 14 तक जमा कर सकेंगे फॉर्मआयोजकों ने बताया कि बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को क्रमश: 5 हजार, 3 हजार व 3 हजार नकद राशि दी जाएगी. वहीं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में क्रमश: 15 हजार, 11 हजार व 7 हजार रु. होगा. बाल राधा-कृष्ण प्रतियोगिता के 25 फाइनलिस्ट में से शेष 22 प्रतिभागियों तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के चतुर्थ और पंचम स्थान पर आनेवाले प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागी की अधिकतम उम्र 10 वर्ष मान्य होगी. दोनों प्रतियोगिताओं के लिए फॉर्म वितरण 10 अगस्त से ही शुरु है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक निर्धारित की गई है.