हर्षोल्लास के साथ मनेगा जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 5 सितंबर को मानगो से निकलेगा संयुक्त जुलूस-ए-मोहम्मदी

जमशेदपुर : धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात की काजी-ए-झारखंड मुफ्ती आबिद हुसैन नूरी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जुलूस-ए-मोहम्मदी के संबंध में चर्चा की गई. तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर को अक़ीदत व एहतराम के साथ मानगो गांधी मैदान से जुलूस निकाला जायेगा, जो साकची आमबगान से होकर धतकीडीह सेंटर मैदान में समाप्त होगा.
बैठक में इंतिज़ामिया के लोगों के साथ-साथ लौहनगरी के धार्मिक गुरुओं, मस्जिद के इमामों और बुद्धिजीवी भी मौजूद थे.
तंजीम के महासचिव मुफ्ती जियाउल मुस्तफा क़ादरी ने बताया कि जुलूस का नेतृत्व तंजीम अहले सुन्नत व जमात के उलमा ए किराम द्वारा किया जाएगा. मुफ्ती जलाल मुस्तफा ने कहा कि इस साल पैगंबर ए इंसानियत को दुनिया में तशरीफ लाए हुए 1500 साल हो गए हैं. इसलिए भी इस साल का जश्ने ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मोहम्मदी ऐतिहासिक होगा.
तंजीम के मौलाना शमशाद उल क़ादरी ने कहा कि मस्जिदों, मदरसों और मोहल्लों में पैगंबर ए इंसानियत की शान में लिखे बैनर पोस्टर लगाये जायेंगे और विद्युत सज्जा की जायेगी. बैठक में मौलाना बुरहाल उल हुदा, मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी, मुफ्ती आबिद हुसैन मिस्बाही, मौलाना शमशाद उल कादरी, मुफ्ती अबू हुरैरा, मौलाना इरफान ताबिश, मौलाना इजहार मिस्बाही, मौलाना कलीमुद्दीन हबीबी, माजिद अख्तर सहित अन्य मौजूद थे.