November 30, 2025

जीवन में भारतीय खाद्य संस्कृति को अपनाने की सलाह

IMG-20251130-WA0013


ग्राहक पंचायत महिला आयाम की बैठक

जमशेदपुर : ग्राहक पंचायत के सरायकेला खरसावां जिले में महिला आयाम की बैठक आदित्यपुर रोड नंबर 2 में हुई. इस दौरान गोंड समाज की नीतू कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य संस्कृति को अपनाने से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं. आज जितनी भी बीमारियां हो रही हैं इसका प्रमुख कारण पाश्चात्य खाद्य संस्कृति ही है. इसलिये परिवार में रसोई संभालनेवाली हर महिला का कर्तव्य है कि वह भारतीय खाद्य परंपरा को परिवार में स्थापित करें. वे उक्त बैठक में अतिथि वक्ता थीं.
बैठक में उपस्थित महिला सदस्यों ने परिवार में भारतीय खाद्य संस्कृति को अपनाने पर बल दिया. बैठक में संगठन की महिला आयाम प्रमुख प्रीति सिंह ने ग्राहक गीत और संगठन मंत्र से इसकी शुरुआत की. साथ ही उन्हों सभी का परिचय भी कराया. मौके पर रुबी लाल ने ग्राहक पंचायत संगठन और उनके कार्य और उद्देश्य के बारे में चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे अगर छोटी सी भी जगह हो तो हम लोग उसमें लतावाले पौधे लगाकर इन्हें छत पर ले जा सकते हैं और गमले में भी सब्जियां उगा सकते हैं.
नीतू ने इस विषय पर आगे बताया कि कैसे हम बच्चों को हरी सब्जियां खाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं और जंक फूड से हम अपने बच्चों को कैसे बचाएं. कार्यक्रम का संचालन महिला आयाम सहप्रमुख विजयलक्ष्मी ने किया. इस मौके पर पूजा दास गुप्ता, रागिनी, रेखा, कंचन, रवि सोनकर, जाना पीहू, लक्ष्मी, राशि, माही और अन्य की भी उपस्थिति रही.