झारखंड की पुरुष और महिला बॉल बैडमिंटन टीमें 71वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के प्री-क्वाफा में

जमशेदपुर। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में आयोजित 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में झारखंड की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।पुरुष टीम ने अपने पूल में बिहार, डीएई, असम, चंडीगढ़, त्रिपुरा और उत्तराखंड को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, महिला टीम ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और त्रिपुरा को पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा।
झारखंड बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव मज्जी रवि कुमार सहित सभी पदाधिकारियों ने पुरुष और महिला टीमों के खिलाड़ियों, कोच और मैनेजर को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही, आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।