October 20, 2025

झामुमो नेता डॉ. तनुज खत्री का आरोप – मरांडी सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए देते हैं भ्रामक बयान

1000259088-768x432

सर्च न्यूज़ सच के साथ – रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर बिना तथ्य और प्रमाण के बयान देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मरांडी केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए भ्रामक बयान जारी करते हैं, जिससे जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकता है।

डॉ. खत्री ने मरांडी को नसीहत दी कि अगर उनके पास कोई ठोस और प्रमाणिक जानकारी है, तो उसे सरकार या जांच एजेंसियों को संवैधानिक तरीके से सौंपें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सवाल उठाना सही है, लेकिन बिना सबूत के गंभीर आरोप लगाना जनता को गुमराह करता है और राजनीतिक माहौल को खराब करता है।

उन्होंने झारखंड जैसे संवेदनशील राज्य में इस तरह के बयानों को “राजनीतिक ड्रामा” करार देते हुए कहा कि जनता नेताओं से तथ्यों पर आधारित ईमानदार बयान की उम्मीद करती है, न कि केवल राजनीतिक लाभ के लिए किए गए दावों की।