October 22, 2025

झारखंड टीम दिल्ली रवाना, पहली दिव्यांग राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में करेगी हिस्सा

Screenshot_2025-09-25-13-50-32-35_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जमशेदपुर। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली में 26 से 28 सितंबर तक आयोजित प्रथम पैरा नेशनल योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम आज रवि शंकर नेवार के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुई।इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। रविशंकर नेवार, जो झारखंड पैरा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के चेयरमैन हैं। वे इस टीम मैनेजर के रूप में खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं।

ये खिलाड़ी करेंगे ट्रेडिशनल योगासन का प्रदर्शन

  • आनंद महतो (जमशेदपुर, Blind 20 Years Above Male)
  • रतन कुमार शुक्ला (धनबाद, OH-A 20 Years Above Male)
  • अनमोल कुमार गिरी (Deaf and Mute, Under 17 Years Male)
  • आयुष कुमार (Deaf and Mute, Under 17 Years Male)
  • अमित कुमार पंडित (Deaf and Mute, Under 17 Years Male)

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष विपिन पांडे, महासचिव चंदू कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन एसोसिएशन की अध्यक्ष सुधा झा, उपाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जिला सचिव मलय कुमार डे, कोषाध्यक्ष ललिता शर्मा, तकनीकी सचिव प्रज्ञा पारोमिता चक्रवर्तीरेंजर सिंह सरदार एवं अन्य पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएँ दीं।