December 1, 2025

जमशेदपुर में महका त्योहारों का रंग, केक मिक्सिंग सेरेमनी

IMG-20251126-WA0010

जमशेदपुर : क्रिसमस नज़दीक आते ही शहर का माहौल रौनक और उमंग से भर उठा है. इसी श्रृंखला में गोलमुरी के एक होटल में रंगारंग केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों, होटल सहयोगियों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस प्राचीन क्रिसमस परंपरा का आनंद उठाया. समारोह के दौरान मेहमानों ने किशमिश, बादाम, काजू, पिस्ता और क्रिसमस स्पाइसेज़ को बड़े ट्रे में सजाया और उत्साहपूर्वक मिक्सिंग में हिस्सा लिया. होटल परिसर में लगे विभिन्न प्रकार के केक और बेकरी उत्पादों के स्टॉल ने भी मेहमानों को खूब आकर्षित किया.
कैरोल सिंगिंग, लाइव म्यूजिक और उत्सव से सजे माहौल ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया. बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी ने इस पारंपरिक क्रिसमस गतिविधि में खुशी-खुशी भाग लिया. होटल प्रबंधन के अनुसार केक मिक्सिंग समारोह क्रिसमस की तैयारियों का पहला चरण है. इसमें मिलाए गए सूखे मेवे और मसालों को वाइन या लिक्योर में लंबे समय तक मैरीनेट किया जाता है, जिसके बाद प्रसिद्ध क्रिसमस फ्रूट केक तैयार किए जाते हैं.