October 17, 2025

जेएनएसी की अपील ,सड़क व फुटपाथ न करें अतिक्रमण

IMG-20250824-WA0032

आज श्री कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त के निर्देशन में साकची स्ट्रेट माइल रोड, न्यू कालीमाटी रोड और साकची राउंड अबाउट में माइकिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में लोगों से अपील की गई कि जिनका भी समान सड़क और फुटपाथ पर है हटा लें । जेएनएसी की अपील को सभी ने गंभीरता से लिया और अपने समान को हटाया ।