जंबू अखाड़ा में धूमधाम से 23 को होगी 5 जोड़ों की शादी
हरिजन स्कूल मैदान से निकलेगी बारात, दो दिन पूर्व होगी मेंहंदी रश्म
जमशेदपुर : भालूबासा के जम्बू अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने जानकारी दी कि अखाड़ा परिसर में आगामी 23 नवम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन होगा, जिसमें पांच जोड़ों का विवाह कराया जाएगा. उक्त जानकारी पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि चयनित जोड़ों के परिवार की सहमति से शपथ पत्र बनाया गया है. साथ ही उनका मेडिकल चेकअप कराया गया है. बंटी ने बताया कि 21 नवम्बर की संध्या 6.30 बजे पांचों कन्याओं का मेहंदी का रश्म किया जाएगा. 23 नवम्बर को बारात प्रात: 11 बजे बैंड बाजा के साथ रोहन अखाड़ा (हरिजन स्कूल मैदान) से निकल कर जम्बू अखाड़ा परिसर पहुंचेगी. उसके बाद उनका जयमाला का कार्यक्रम होगा. इसके उपरान्त 5 पुरोहितों द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया जाएगा. वर व वधु पक्ष के 15-15 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान कोलकाता से शहनाई वादन एवं शहर के कलाकारों द्वारा सैक्सोफोन बजाया जाएगा. संध्या 4 बजे पांचों कन्याओं को विदा किया जाएगा.
बताया कि कार्यक्रम में कोल्हान के कई राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. पत्रकार सम्मेलन में अखाड़ा के लाइसेंसी रणबीर मंडल, सचिव मधुसूदन गोस्वामी, अध्यक्ष बृज किशोर, उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, रोहित सिंह, बालाकृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे.
इन जोड़ों की होगी शादी
- अंशु करुआ (हलुदबनी) संग प्रियंका मुंडा (मकदमपुर)
- प्रसेनजीत नाथ (छोटा गोविंदपुर) संग सीता गोसाई (सरजामदा)
- अविनाश कालिंदी (ईस्ट प्लांट बस्ती) संग त्रिशा कालिंदी (उलीडीह)
- सनी मछुआ (सरजामदा) संग गंगा मछुआ (छोटा गोविंदपुर)
- सोमनाथ (छोटा गोविंदपुर) संग ममता गोसाई (सरजामदा)
