October 19, 2025

जेएनएसी ने दुरुस्त की सफाई व्यवस्था, आज का प्रदर्शन टलाविधायक सरयू के आवास पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया निर्णय

IMG-20250810-WA0009

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : एनडीए के बैनर तले कल, 11 अगस्त को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) कार्यालय पर कूड़ा संग प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के फीडबैक के मद्देनजर यह फैसला बिष्टुपुर में हुई बैठक में लिया गया.

कदमा व सोनारी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब से प्रदर्शन की घोषणा की गई, उसके बाद से ही जेएनएसी के पदाधिकारी साफ-सफाई के कार्य में जुट गये और पहले की अपेक्षा ज्यादा व्यवस्थित तरीके से साफ-सफाई हो रही है.जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि रविवार की सुबह जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने उनसे फोन पर बातचीत की और आश्वस्त किया कि यह साफ-सफाई नियमित और व्यवस्थित तरीके से चलेगी.

अभी वे शहर से बाहर हैं, दो दिनों के बाद जमशेदपुर लौटेंगे. उसके बाद बैठक कर साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुचारू बनाने पर चर्चा करेंगे. इसपर जिलाध्यक्ष ने श्री कुमार से कहा कि वे अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और सुपरवाइजरों-ठेकेदारों को निर्देशित करें कि वे सभी समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जाएं और समस्याओं का समाधान की दिशा में पहल करें. ब्लीचिंग पावडर एवं एंटी लार्वा का छिडक़ाव तो करें ही, प्रत्येक मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग भी करते रहें.

बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भीम सिंह, चुन्नू भूमिज, तारक मुखर्जी, राकेश सिंह एवं शेषनाथ पाठक उपस्थित थे.रामकृष्ण कॉलोनी में संपर्क समस्या समाधान अभियानजनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की पहल पर मानगो रामकृष्ण कॉलोनी में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया गया. पार्टी नेताओं ने इलाके में भ्रमण कर वहां के विभिन्न गली-मोहल्ले में व्याप्त जनसमस्याओं की जानकारी ली.

वहां के स्थानीय निवासियों से संवाद किया तो लोगों ने इलाके में पेयजल आपूर्ति सहित कचड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई, नाला सफाई, खराब स्ट्रीट लाइट, जर्जर सडक़ सहित अन्य समस्याओं की भी शिकायत की. नेताओं ने आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर वार्ता की जाएगी और सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निष्पादन के लिए में यथासंभव प्रयास किया जाएगा. मौके पर विकास साहनी, आकाश शाह, मनोज गुप्ता, अभिजीत सेनापति, परविंदर राम सहित अन्य मौजूद थे.