October 19, 2025

जेपीएससी परीक्षा में 56वां रैंक लाकर भूपिंदर ने बढ़ाया सिख समाज का मान

IMG-20250727-WA0023

जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा स्थित साईं कांपलेक्स निवासी भूपिंदर सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) परीक्षा में 56वां रैंक (डीएसपी) लाकर पूरे सिख समुदाय के साथ-साथ लौहनगरी का भी नाम रौशन किया है. उनके माता-पिता का स्वर्गवास छोटी उम्र में ही हो गया था. इसके बावजूद भूपिंदर ने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये लगातार प्रयासरत रहे.

उनकी इस उपलब्धि को सलाम करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची ने प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में और झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू की उपस्थिति में शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.

श्री मथारु ने कहा कि भूपिंदर ने यह साबित कर दिया है कि जहां चाह, वहीं राह होती है. वहीं निशान सिंह ने भूपिंदर का प्रयास सभी सिख युवकों को प्रेरित करनेवाला है. सम्मान समारोह में शमशेर सिंह सोनी, अवतार सिंह फुर्ती, रबीन्द्र सिंह, खजान सिंह, बरयाम सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण, जसवीर सिंह गांधी, सतनाम सिंह सिद्धू, अजायब सिंह, हरजीत सिंह मोनू, सुखदेव सिंह, गुरपाल सिंह, सुरजीत सिंह छीते सहित अन्य मौजूद थे. मंच का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सरदार सुरजीत सिंह छीते ने किया.