October 18, 2025

JRD Tata Quiz : टाटा जयंती पर ज्ञान की उड़ान‚ छात्रों ने दिखाया तेज

Oplus_16908288

Oplus_16908288

जमशेदपुर। भारत के महान उद्योगपति, एयर इंडिया के संस्थापक और टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (JRD Tata) की 121वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर में भव्य इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जमशेदपुर के 27 प्रमुख विद्यालयों से करीब 270 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

आयोजन का उद्देश्य सिर्फ सामान्य ज्ञान की परीक्षा लेना नहीं, बल्कि छात्रों को जेआरडी टाटा के जीवन मूल्यों और नेतृत्व दर्शन से जोड़ना भी था।प्रतियोगिता को छह राउंड में विभाजित किया गया था, जिनमें टाटा समूह, जेआरडी टाटा का जीवन, भारतीय उद्योग जगत, विज्ञान, करंट अफेयर्स और लॉजिकल रीज़निंग जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे गए। हर राउंड छात्रों के टीमवर्क, रचनात्मक सोच और त्वरित निर्णय क्षमता की गहन परीक्षा लेता गया।

प्रतियोगिता का संचालन पूरे पेशेवर अंदाज़ में किया गया और प्रश्नों का स्तर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रखा गया।प्रतिभावान प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में बल भारती चिमनिया विद्यालय की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि लिटिल फ्लावर स्कूल दूसरे और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार दिए गए।इस आयोजन की सबसे बड़ी खासियत रही – हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर शहर का हवाई दर्शन।

आयोजकों ने घोषणा की कि विजेता टीमों के छात्र-छात्राओं को टाटा स्टील के सहयोग से हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी, ताकि वे अपने शहर को एक नई दृष्टि से देख सकें। इस अनूठी पहल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बेहद रोमांचित कर दिया।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक प्रतियोगिता नहीं था, बल्कि एक ऐसा मंच था जहां छात्रों को संस्कार, प्रेरणा और नेतृत्व के मूल्यों से परिचित कराया गया। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की श्रृंखला जारी रहेगी, ताकि नई पीढ़ी को भारत के महान व्यक्तित्वों से जोड़कर देश निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके।