October 19, 2025

एक करोड़ की योजनाओं से बदलेगी जुगसलाई की सूरत विधायक मंगल ने किया शिलान्यास

mangal-kalindi-jugsalai

जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में लगभग 1 करोड़ रुपये की सड़क एवं नाली की 10 योजनाओं का शिलान्यास फीता काट कर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह सिर्फ़ एक योजना नहीं, बल्कि जनता का हम पर किये गये विश्वास और हमारी मेहनत का परिणाम है. मैंने विकास को केवल आंकड़ों में नहीं, बल्कि जनता के जीवन में उतारा है, ताकि आनेवाली पीढ़ियाँ भी इस बदलाव को महसूस कर सकें. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान, विजय अग्रवाल, मो. जमील, मुकेश शर्मा, मानिक मल्लिक, राजन मिश्रा, अभिजीत सिंह, नेहा सरदार, शामू मल्लिक, रंजन पांडेय, मोनू तिवारी, सोनू सिंह, आकाश सिंह आदि उपस्थित थे.