October 21, 2025

कराओके क्लब के कलाकारों ने सुरमयी संध्या से बुजुर्गों को किया आनंदित

Screenshot_2025-09-14-19-53-34-90_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

आशीर्वाद भवन में “किसी के वास्ते हो मेरे दिल में प्यार” कार्यक्रम का आयोजन

जमशेदपुर। विजया गार्डेन कराओके क्लब (VGKC) की ओर से रविवार शाम बराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में सुरमई संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को संगीत के माध्यम से खुशी और उत्साह प्रदान करना था, ताकि वे अपनी चिंताओं को भूलकर कुछ पल आनंदित हो सकें।

VGKC के चेयरमैन डॉ. जे.एल.पी. राजू और संस्थापक जेम्स डेविस की उपस्थिति में क्लब के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमयी बना दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार शर्मा और पार्थो मुखोपाध्याय ने किया। आलोक कुमार और अमित वर्मा की प्रस्तुति ने खास आकर्षण बटोरा, जबकि डॉ. प्रीति किरण, अनिका किरण, अमर जी, शांतनु पाल, एम. विद्या, विश्वजीत मुखर्जी, सुजाता, राणा, जयश्री, मुक्तेश्वर और लिली समेत अन्य कलाकारों ने अपने गीतों से माहौल को उल्लासमय बना दिया।

क्लब के सदस्यों ने बताया कि जिस तरह भारत विविधताओं में एकता का प्रतीक है, उसी तरह विभिन्न पेशों से जुड़े लोग VGKC के माध्यम से एक साथ आकर समाज में संगीत से खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का कार्य कर रहे हैं।