October 21, 2025

करीम सिटी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में मना हरित क्रांति दिवस

IMG-20250807-WA0012

सर्च न्यूज़ सच के साथ- जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के वनस्पति विभाग विज्ञान द्वारा हरित क्रांति दिवस मनाया गया. इस अवसर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए और उनकी प्रदर्शनी लगाई. प्रतियोगिता के निर्णायक रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ खुर्शीद अनवर खान तथा भूगोल विभाग की प्राध्यापिका फरजाना अंजुम थे. उनके निर्णय अनुसार अनीता सोरेन को प्रथम, टिका रामदेव को द्वितीय एवं युसरा यासमीन को तृतीय पुरस्कार कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने प्रदान किया. इस अवसर पर विभाग की अध्यक्षा डॉ शर्मिला चक्रवर्ती ने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि हरित क्रांति के जनक महान डॉ एमएस स्वामीनाथन हैं. हरित क्रांति दिवस के लिए कोई दिन अलग से चिन्हित नहीं किया गया इसीलिए क्रांति के जनक के जन्मदिन 7 अगस्त के दिन मनाया जाता है.इस अवसर पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हरित क्रांति का उद्देश्य देश के खाद्यान्न उन्नत को बढ़ावा देना है और इस क्रांति के फलस्वरुप हमारे देश में खदान उत्पादन में वृद्धि हुई है. कार्यक्रम में डॉ शशि प्रभा, डॉ एच के शाह, डॉ पीसी बनर्जी, डॉ असगर खान और प्रो मोहम्मद ईसा के अलावा और कई शिक्षक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद रहे.