केसीसी छात्रों का दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट
● “व्हील्स इन मोशन लर्निंग बियोंड द क्लासरूम”
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्र–छात्राओं के लिए दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट “व्हील्स इन मोशन लर्निंग बियोंड द क्लासरूम” इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया. छात्रों ने गम्हरिया स्थित ऑटो प्रोफाइल्स लि. का भ्रमण किया. कुल 50 छात्रों ने 2 दिनों में उत्पादन प्रक्रिया, सप्लाई चेन, ऑपरेशंस मैनेजमेंट, प्रोडक्शन सिस्टम का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया. इस दौरान कंपनी के प्लांट हेड एस.एस सिंघा, सेफ्टी हेड सुब्रतो बोस, अभय कुमार डिविजनल मैनेजर मौजूद रहे जो छात्रों सप्लाई चेन मैनेजमेंट, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट की बारीकियों के बारे में बताया. छात्र उद्योग के वास्तविक कार्य वातावरण, प्रबंधन प्रथाओं और टीमवर्क का अनुभव जाना. इस दौरान कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक बी.एन त्रिपाठी और विभागाध्यक्ष डॉ आफताब आलम ने छात्रों का मार्गदर्शन किया.
