October 21, 2025

खड़गपुर मंडल में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता’हर घर तिरंगा’ अभियान

IMG-20250807-WA0014

सर्च न्यूज़ सच के साथ – खड़गपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत खड़गपुर मंडल में 2 से 15 अगस्त, 2025 तक विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में आज दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च माध्यमिक विद्यालय, खड़गपुर में तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तिरंगे के प्रति अपना प्रेम, सम्मान और देशभक्ति रंगोलियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया.बच्चों ने रंग-बिरंगी, सुंदर और रचनात्मक रंगोलियों के माध्यम से भारतीय तिरंगे की महिमा को दर्शाया. प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और सांस्कृतिक चेतना का संचार करना था. विद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों ने बच्चों की प्रतिभा एवं उत्साह की सराहना की और उन्हें ऐसे आयोजनों में निरंतर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. खड़गपुर मंडल देशभक्ति के इस महापर्व को जन भागीदारी के साथ हर्षोल्लास से मना रहा है, और सभी को राष्ट्र के प्रति गर्व और एकता का संदेश देने हेतु प्रतिबद्ध है.