October 17, 2025

केयू की सीनेट बैठक व छात्र संघ का चुनाव जल्द कराएंसीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कुलपति को लिखा पत्र

cenet-sadasya-sonu-thakur

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कुलपति अंजिला गुप्ता को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया कि सीनेट बैठक लंबे समय से आयोजित नहीं हुई है. सीनेट, विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्णय लेनेवाली संस्था होने के कारण इसकी बैठक का समय पर आयोजन अति आवश्यक है, ताकि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके.
इसी प्रकार, विश्वविद्यालय के लोकतांत्रिक वातावरण को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु छात्र संघ चुनाव भी शीघ्र कराना आवश्यक है. छात्र संघ चुनाव से विद्यार्थियों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना का विकास होता है तथा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वाह सुनिश्चित होता है. इसलिए शीघ्रातिशीघ्र सीनेट की बैठक आहूत करने तथा छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.