कपाली नगर कांग्रेस के तीसरी बार अध्यक्ष बने शानूर
जमशेदपुर : झारखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा संगठन सृजन के तहत अनुमोदन से ज़िला अध्यक्ष सरायकेला-खरसावां राज बागची ने कपाली ताजनगर दीवान पैलेस मेरेज हॉल मे कपाली कांग्रेस का विस्तार करते हुए कपाली कांग्रेस का अध्यक्ष पुनः शानूर रहमान को मनोयन पत्र के साथ माला पहना कर सम्मानित किया. साथ ही सभी 21 वार्ड के अध्यक्ष जैसे वार्ड मुरतेज़ अंसारी,अमीन हुसैन, तनवीर अहमद,सबूर,आदिब,फैसला आलम, इलियास अंसारी, मो दानिश, विपिन मांझी, शकील अहमद अंसारी, फारूक अंसारी, मो एजाज़ अंसारी, शकीला अंजुम, ज़ाकिर हुसैन, अब्दुल जुम्मन, मो रफीक, प्रेम टुडू, करमु कुम्भकार, शेख अशरफ, फ़िरोज़ अंसारी को पत्र देकर कांग्रेस के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष अशरफ जमील, ग़ुलाम जिलानी, मो नसीम, मो अनवर, हसमुख अंसारी, खुटी सांसद प्रतिनिधि, कपाली नगर सचिव आसिफ अहमद, सोनू ख़ान, मो वसीम, शोहराब अली के साथ सैकड़ो कांग्रेस विचार धारा के साथी गण मौजूद रहे.
