करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता दिवस की शुरुआत
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के साकची परिसर में कौमी एकता दिवस का आगाज़ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ. हसन इमाम मालिक उपस्थित हुए. साथ ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज़, एनएसएस प्रमुख डॉ. आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज और बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद थे. प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.
मुख्य अतिथि डॉ. हसन इमाम मालिक ने कहा कि कौमी एकता सप्ताह छात्रों के लिए अपनी कला, प्रतिभा और दक्षता को मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर है. उन्होंने प्राचार्य डॉ. रियाज़ और एनएसएस प्रमुख डॉ. आले अली के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के बीच आकर उन्हें संबोधित करने का अवसर पाकर वे सम्मानित महसूस करते हैं. उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए शुभकामनाएँ दी.
एनएसएस प्रमुख डॉ. आले अली ने अपने वक्तव्य में कहा कि धार्मिक सद्भाव भारत की प्राचीन और समृद्ध परंपरा है. हमारी संस्कृति और सभ्यता ने विश्व में जो सम्मान प्राप्त किया है, वह अद्वितीय है. इस विरासत को सुरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, जिससे सामाजिक सौहार्द, राष्ट्रीय एकता और अखंडता मजबूत बनी रहे.
कार्यक्रम संचालन आयुष अस्थाना ने किया. मंच से हर्षिका दास ने स्वागत नृत्य, पूर्व स्वयंसेवक शरण महापात्रा ने गीत, और सोनल एंड ग्रुप ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी.
राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए कॉलेज परिसर से एक रैली भी निकाली गई. रैली का उद्देश्य समाज में एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत करना था. सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह के पहले दिन स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. अगले सात दिनों में वाद-विवाद, कविता, भाषण, स्केचिंग, मेहंदी, रंगोली और अन्य प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी. कार्यक्रम के समापन पर सैयद साजिद परवेज ने मुख्य अतिथि, अतिथिगण, शिक्षकगण और सभी स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया.
