December 1, 2025

करीम सिटी कॉलेज में मना संविधान दिवस

IMG-20251126-WA0008

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस पर कार्यक्रम प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में आयोजित हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था.
मुख्य अतिथि राजनीतिक विभाग के अध्यक्ष तथा कला संकाय के प्रभारी डॉ अनवर शहाब थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारी प्राचीन परंपराओं को स्थापित करता है. यह एक जीवंत संविधान है जिसमें बदलते हुए समय के तकाजों को पूरा करने की भरपूर सलाहियत मौजूद है.
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. तनवीर जमाल काज़मी (सहायक प्रोफेसर, राजनीति विज्ञान) के स्वागत भाषण से हुई. डॉ. आले अली (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) ने संविधान की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर सारगर्भित चर्चा की. छात्र वक्ताओं में सोनम कुमारी और मोहम्मद सादिक तौहीद ने संविधान के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में डॉ बी त्रिपाठी, डॉ मोइज़ अशरफ, डॉ. इफ्तेखार नबी, डॉ. फिरोज़ आलम, प्रो. गौहर अजीज, प्रो. एस. सी. गुप्ता, प्रो. एम. एम. नज़री, प्रो. ए. एल. मंडल और डॉ एजाज़ अहमद सहित कई वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम के कन्वेनर के रूप में मोबिना बेगम (सीनियर एनएसएस वॉलंटियर) ने कार्यक्रम संचालन और समन्वयन की जिम्मेदारी निभाई. मोहम्मद रेहान रज़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.