November 30, 2025

कुल बनेंगे 14 खंभे, एक बार में तीन-तीन खंभों का ढांचा होगा खड़ा

IMG-20251127-WA0007

सरयू ने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक, डिमना से मानगो चौक तक पूर्ण नो इंट्री का भी प्रस्ताव

जमशेदपुर : मानगो फ्लाईओवर निर्माण को लेकर चल रहा गतिरोध आज जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के हस्तक्षेप के बाद खत्म हो गया. श्री राय की अध्यक्षता में गुरुवार की दोपहर अधिकारियों की सर्किट हाउस में मीटिंग हुई. मीटिंग में प्रभारी एसडीओ चरणजीत सिंह, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय और उनके सहयोगी, उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, मानगो के ट्रैफिक इन्सपेक्टर हरियाउध करमाली और डीआरए कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज और जनता की तरफ से उपेंद्र सिंह मस्तान मौजूद रहे. मीटिंग में फ्लाइओवर के मुद्दे पर एक घंटे से ज्यादा वक्त तक चर्चा हुई. गौरतलब है कि मानगो फ्लाईओवर का मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जाने वाले रैंप के निर्माण को लेकर गतिरोध आ गया था. दो दिन पहले स्थानीय नागरिकों ने काम रुकवा दिया था.
बैठक में निर्णय हुआ कि जो रैंप बनेगा, उसके लिए एक महीना के भीतर उसके सारे खंभे खड़े कर दिये जाएंगे. एक साथ सभी खंभों पर काम नहीं होगा. इसमें 14 खंभे बनने हैं, जिसमें एक बार में तीन-तीन खंभों का ढांचा खड़ा किया जाएगा. दो खंभों के बीच में सडक़ के इस पार से उस पार जाने के लिए पर्याप्त स्थान छोड़ा जाएगा ताकि दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित न हो. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी थोड़ा-बहुत फेरबदल किया गया है. सरयू ने बताया कि सुबह 6 से 9 बजे तक बड़ा हनुमान मंदिर से लेकर मानगो पुल की ओर जाने के लिए ट्रैफिक पूरी तरह खुला रहेगा. उसके बाद मानगो पुल से लेकर बड़ा हनुमान मंदिर तक आने का ट्रैफिक दिन भर खुला रहेगा. पायल सिनेमा से मानगो चौक तक जो सडक़ है, उसका एक हिस्सा हमेशा खुला रहेगा. इस पर छोटी गाडिय़ां जैसे टेंपो, छोटी कार, दोपहिया वाहन आदि ही जा सकेंगी.

सरयू ने बताया कि ये सारे काम हफ्ते भर के ट्रायल के तौर पर किये जाएंगे. एक हफ्ते बाद समीक्षा की जाएगी. गतिरोध इसी शर्त के साथ टूटा. आज रात या कल सुबह से फ्लाईओवर निर्माण का कार्य चालू हो जाएगा. बैठक में यह भी सुझाव आया कि डिमना चौक से मानगो चौक तक के इलाके में पूरे दिन नो इंट्री रहे. दो बार इंट्री खुलने से बड़े पैमाने पर जाम लगता है. इसलिए डिमना चौक से मानगो चौक तक दिन भर नो इंट्री रहे. इस संबंध में श्री राय उपायुक्त से बात करेंगे.