December 1, 2025

कुणाल के ट्वीट पर सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान

IMG-20251201-WA0008

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को दिए आवश्यक निर्देश

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए गए मुद्दे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तुरंत संज्ञान लिया है. कुणाल ने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि बहरागोड़ा निवासी मो. शमीम अहमद, जो मॉरीशस के जेके रामके कंपनी लि. में कार्यरत थे व दुर्घटना का शिकार होकर मेडी सिक्स क्लिनिक लि. में उपचाररत थे और आज उनकी मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि मृतक के पार्थिव शरीर को भारत लाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को उचित सहायता प्रदान करने, आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कराने तथा पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सरकार द्वारा संवेदनशीलता और तत्परता से उम्मीद बनी है कि परिजनों को पार्थिव शरीर शीघ्र मिल जाएगा, जिससे परिजनो और स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की.