अंतिम जोहार दादा , आपकी व्यवहारकुशलता और कार्यशैली अमर रहेगा : पारस

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर : झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन के निधन पर शिक्षाविद श्री पारस नाथ मिश्रा ने गहरा शोक व्यक्त किया है । उनके अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित किया और अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार वालो से मिलकर उनका ढाढस बढ़ाया श्री पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि उनका व्यवहारकुशलता और कार्यशैली अमर रहेगा ।