October 18, 2025

स्व. रामदास का श्राद्धकर्म आज, घोड़ाबांधा में जुटेंगे लाखों लोगअपने प्रिय नेता को देंगे श्रद्धांजलि

IMG-20250828-WA0025

जमशेदपुर, 28 अगस्त : राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन का श्रद्धांजलि कार्यक्रम सह श्राद्धकर्म कल, शुक्रवार को उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास में होगा. उनके श्राद्धभोज में आनेवाले लोगों की भीड़ देखते हुए घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में विशाल टेंट लगाया गया है. साथ ही समीप में हेलीपैड तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि झारखंड सहित अन्य राज्यों के भी कई गण्यमान्य लोग इसमें शिरकत कर सकते हैं. वैसे राज्य के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य मंत्री के आने की उम्मीद है. इस लिहाज से हेलीपैड के साथ-साथ सडक़ों को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
अनुमान है कि लगभग तीन लाख लोग इस दौरान पहुंचेंगे. इस क्रम में आज उपायुक्त स्वयं घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर व्यवस्था का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धांजलि सभा और श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में किसी प्रकार की कमी न रह जाए. उपायुक्त ने मैदान में बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, स्वच्छता तथा पेयजल की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया. उन्होंने पार्किंग, चिकित्सा और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर समाहर्ता भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय भी मौजूद थे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष भी आएंगे
पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये कांग्रेस के भी कई वरीय नेता शहर आएंगे. इस क्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश अपराह्न 2 बजे शहर आएंगे. इस बावत आज बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में कांग्रेसियों की बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने दोनों नेताओं की आगवानी सादगी के साथ डोबो पुल पर करने तथा श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने की अपील की.