October 17, 2025

हिंसा का रास्ता छोड़ की मछली पालन की शुरुआत, पीएम ने की प्रशंसा

om-prakash-sahu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के गुमला जिले के मछली पालक किसान ओमप्रकाश साहू के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश साहू ने माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में मछली पालन शुरू कर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके इस प्रयास से कई युवाओं को रोजगार मिला है और क्षेत्र में शांति स्थापित हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ओमप्रकाश साहू की शुरुआत आसान नहीं थी। विरोध हुआ, धमकियां मिलीं, लेकिन हौंसला नहीं टूटा। जब ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ आई तो उन्हें नई ताकत मिली। सरकार से ट्रेनिंग मिली, तालाब बनाने में मदद मिली और देखते-देखते, गुमला में, मत्स्य क्रांति का सूत्रपात हो गया। आज बासिया ब्लॉक के 150 से ज्यादा परिवार मछली पालन से जुड़ चुके हैं। कई तो ऐसे लोग हैं जो कभी नक्सली संगठन में थे, अब वे गांव में ही, सम्मान से जीवन जी रहे हैं और दूसरों को रोजगार दे रहे हैं। गुमला की यह यात्रा हमें सिखाती है – अगर रास्ता सही हो और मन में भरोसा हो तो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी विकास का दीप जल सकता है।