मानगो बंग बंधु कार्यालय में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रमफ्लाई ओवर निर्माण के कारण संस्था के कार्यालय में प्रतिमा है सुरक्षित

सर्च न्यूज़ सच के साथ – मानगो बंग बंधु कार्यालय में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रमफ्लाई ओवर निर्माण के कारण संस्था के कार्यालय में प्रतिमा है सुरक्षितजमशेदपुर, 10 अगस्त : स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीद खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर कल, 11 अगस्त को शहरभर के बंगभाषी व समाज के अन्य लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे.
चूंकि मानगो में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिये मानगो खुदीराम बोस चौक में स्थापित शहीद बोस की प्रतिमा को डिमना रोड स्थित सुभाष कॉलोनी स्थित ‘बंग बंधु’ के कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है. इस क्रम में सामाजिक संस्था ‘बंग बंधु’ के परसुडीह कार्यालय में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अपर्णा गुहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. अपर्णा ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य कल, सोमवार को सुबह मानगो कार्यालय पहुंचकर अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे.
उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी अपील की कि जो भी शहीद खुदीराम बोस को अपना श्रद्धांजलि देना चाहते हैं, वे मानगो सुभाष कॉलोनी संस्था के कार्यालय में जाकर देश की आजादी में अपनी जान न्यौच्छावर करनेवाले अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सकते हैं. बैठक में उत्तम गुहा, अशोक दत्ता, सुभाष सिंह राय, उत्थान मुखर्जी, अजय मंडल, अभिषेक माइति, सुजाता भौमिक, सुब्रतो बरुआ, मानसी बरुआ, पारितोष महतो, अभिषेक डे, किशोर भौमिक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.