December 1, 2025

मार्चपास्ट कर बच्चों ने दी अतिथियों की सलामी

IMG-20251124-WA0013

श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस

जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स में संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जुस्को श्रमिक संघ के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, विशिष्ट अतिथि कुन्दन चन्द्रा, मुख्य प्रशिक्षक जमशेदपुर एफ सी रिजर्व जमशेदपुर, स्कूल के अध्यक्ष सुखदेव महतो, निदेशक दिलीप कुमार महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए.
सर्वप्रथम विद्यालय की श्रेष्ठ धाविका खुशी कुमारी ने मशाल लेकर मैदान की परिक्रमा करते हुए मुख्य अतिथि को सौंपा. हाउसवार छात्रों की टोली ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी. साथ ही स्वागत गीत गाया. योगा एवं गणेश वंदना नृत्य से आगंतुक अतिथियों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आकर्षक परिधानों से सुसज्जित बच्चों द्वारा मनमोहक ड्रिल प्रस्तुत किया. ओवरऑल प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक अंक अर्जित कर पृथ्वी हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. व्यक्तिगत चैंपियन जूनियर वर्ग अमर तंगी, बालिका वर्ग में प्राची कुमारी, सीनियर वर्ग में प्रिन्स प्रमाणिक, बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने जीता. विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल न केवल शरीर को सुन्दर, स्वस्थ, और गठीला बनाता है बल्कि धन, और ख्याति भी दिलाता है. शिक्षिका श्वेता गुहा राय ने प्रतियोगिताओं की समाप्ति की घोषणा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.