December 1, 2025

मारवाड़ी सम्मेलन : अध्यक्ष पद हेतु लिप्पू ने किया पर्चा दाखिल

IMG-20251201-WA0000

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में जिलाध्यक्ष पद के लिए आज सुरेश शर्मा ‘लिप्पु’ ने सोमवार को दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बिष्टुपुर स्थित चुनाव कार्यालय में चुनाव पदाधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. नामांकन के बाद लिप्पु ने समाज से आग्रह किया कि उन्हें समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान करें.
इस दौरान समाज के विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, महेश गोयल, मुकेश आगीवाल, मनोज गोयल, अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, पुनीत कांवटिया, अंसुल रिंगारिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, विनोद शर्मा, दुर्गा शर्मा, विमल अग्रवाल, दीपक चेतनी, अजय भालोटिया, मंटू लाल अग्रवाल, पीयूष गोयल, टोनी भालोटिया, परमेंद्र शर्मा, मयूर संघी, अश्विनी अग्रवाल, मोहित मूनका, दिलीप कांवटिया, हेमंत अग्रवाल, आनंद चौधरी, सन्नी संघी, उमेश खिरवाल सहित कई लोग मौजूद थे.