October 19, 2025

मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया तीज उत्सव

teaje-utsav-1

रायरंगपुर – अखिल भारतीय मारवाडी महिला समिति द्वारा स्थानीय मोहडिया डाक बंगला में तीज उत्सव का आयोजन किया गया। मारवाडी महिला समिति द्वारा आयोजित तीज उत्सव में डाक बंगला में बड़े बड़े झूले लगाये गये, महिलाओं ने झूले का आनंद लिया। इसके अलावा महिला समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सावन के महीने में मारवाडी महिलाओं द्वारा विशेष रूप से मनाए जाने तीजा उत्सव में युवतियां एवं महिलाएं नये परिधान पहनकर विशेष रूप से साज सज्जा कर शामिल हुई।