मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा द्वारा को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जुगसलाई गौशाला में एक भव्य एवं श्रद्धामय गौ पूजन एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन
जमशेदपुर: सर्च न्यूज :
मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा द्वारा को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जुगसलाई गौशाला में एक भव्य एवं श्रद्धामय गौ पूजन एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर पूज्य पंडित जी बजरंग लाल शर्मा जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी देवी-देवताओं का आह्वान कर विधिवत गौ पूजन कराया गया। पंडित जी ने बताया कि गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, अतः गौ सेवा करना स्वयं भगवान की सेवा के समान है।
जमशेदपुर शाखा से उपस्थित पूर्व अध्यक्षों ने बताया कि गोपाष्टमी का दिन गौ सेवा तथा उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
हमारी संस्कृति में गाय को माता का स्थान दिया गया है और इनकी सेवा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि का संचार होता है ।
हमारे समाज की महिलाओं ने भी सामूहिक गौ पूजन किया एवं गौ माता को प्रेम से आहार खिलाया।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर शाखा की ओर से एक विशेष अनुदान दिया गया 2 सूखी गायों के एक वर्ष के भोजन की अनुदान राशि 16200=00 रुपए गौशाला को प्रदान किया गया । इसके उपरांत गौ माता को चुनरी ओढ़ाई गई , मंच के सदस्यों को गौ माता की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा सभी गायों को गुड़, चना, चोकर, हरी पत्तेदार सब्ज़ी, रोटी आदि खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान “गौ माता की जय” के जयकारों से पूरा परिसर भक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा।
इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी, गोशाला समिति के पदाधिकारी एवं समाजबंधुओं की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे —
श्री टाटानगर गौशाला के अध्यक्ष श्री कैलाश सरायवाला जी
सचिव श्री महेश गोयल , युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी (मुन्ना), पूर्व अध्यक्ष श्री रविशंकर भौतिका जी,
शाखा अध्यक्ष श्री विकास शर्मा ,सचिव हेमंत हर्ष अग्रवाल
उपाध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल,स्वास्थ्य संयोजक श्री संदीप अग्रवाल,साथ ही अनेक युवा मंच पदाधिकारी, गोशाला के सदस्य एवं समाजबंधु भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि गौ सेवा एवं गौ संरक्षण के कार्य को और अधिक गति दी जाएगी ।
तथा समाज में गौ माता के प्रति प्रेम, सम्मान और संरक्षण की भावना को निरंतर बढ़ाया जाएगा ।
