October 19, 2025
missing-case

मयंक घर वापस आया,परिजनों ने ली चैन की साँस,सहयोग के लिए परिवार ने किया सभी को आभार व्यक्त

जमशेदपुर: डीकॉस्टा रोड, जुगसलाई निवासी मयंक कुमार अग्रवाल (गोयल), जो बीती रात से लापता थे, अब सकुशल घर लौट आए हैं। मयंक के सुरक्षित लौटने की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली है। परिजन पूरी घटना के दौरान समाज के सहयोग और तत्परता के लिए सभी का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

मयंक के परिजनों ने बताया कि लोगों की सतर्कता, सोशल मीडिया पर साझा की गई सूचनाएं और संपर्क नंबरों पर मिले लगातार सहयोग से उन्हें अपने बेटे तक पहुंचने में मदद मिली।

परिवार ने सभी मददगारों, मीडिया कर्मियों और पुलिस प्रशासन का दिल से धन्यवाद कहा है।