भारतीय ओबीसी विचार मंच की बैठक मुसाबनी में संपन्न

जमशेदपुर। भारतीय ओबीसी विचार मंच के विस्तार की प्रक्रिया के तहत घाटशिला विधानसभा के मुसाबनी प्रखंड के साउथ सुरदा ग्रामीण क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओबीसी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मंच के उद्देश्यों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राम बल्लभ साहू ने की, जबकि संचालन स्थानीय समाजसेवी सुभाष लोहार ने किया। बैठक का आयोजन सुभाष लोहार और गोवर्धन पातर द्वारा किया गया था, जिसमें मंच के पदाधिकारियों को आमंत्रित कर संगठन से जुड़ने का प्रस्ताव रखा गया।
मंच के महामंत्री सुजीत शर्मा ने मंच के गठन और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। उन्होंने ओबीसी समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने के प्रयासों का भी जिक्र किया। साथ ही, घाटशिला, जादूगोड़ा और मुसाबनी को जोड़कर एक कमेटी गठित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया।
मंच के संगठन सचिव जितेंद्र यादव ने संगठन को मजबूती प्रदान करने और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की अपील की। अध्यक्ष राम बल्लभ साहू ने मंच के कार्यक्रमों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए सरकार से संवैधानिक अधिकारों की मांग के लिए एकजुट होने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिसंबर में जिला स्तर पर एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओबीसी समुदाय अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएगा। मंच का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक जिले में कमेटी गठित कर एक विशाल जनसभा के माध्यम से उपेक्षित वर्ग के मौलिक अधिकारों की मांग को सरकार तक पहुंचाना है।
स्थानीय समाजसेवी गोवर्धन पातर ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया और संगठन की मजबूती के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने मंच से जुड़ने का संकल्प लिया और इसके उद्देश्यों को ओबीसी समुदाय के हर घर तक पहुंचाने का प्रण किया।
बै