October 19, 2025

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक : सरायकेला

saraykela

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जल जीवन मिशन तहत क्रियान्वित योजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने और पूर्व में निर्मित ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के मरम्मती-संपोषण हेतु प्राक्कलन तैयार व संलग्न ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति संग समन्वय स्थापित करने का निर्देश उपायुक्त सरायकेला खरसावां द्वारा दिया गया।
-श्री नीतीश कुमार सिंह ( उपायुक्त सरायकेला खरसावां )