मईयां सम्मान योजना के वंचित लाभुकों की समस्या का करें निराकरण
उपायुक्त ने की जिला समन्वय समिति की बैठक, योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें आधारभूत संरचना निर्माण, बुनियादी सुविधाएं, विकास परियोजनाओं व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के ससमय क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय पर चर्चा की गई. इस अवसर पर कल्याण विभाग के माध्यम से वन क्षेत्र में निवास करनेवाले लोगों को सामुदायिक वन पट्टा का अधिकार दिलाने के लिए अंचलाधिकारियों को पहल करते हुए आवेदन सृजित करने तथा उचित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जिलास्तरीय कमिटी को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया गया. छात्रों को दी जानेवाली छात्रवृति के आवेदनों को ई कल्याण पोर्टल के माध्यम से निष्पादित करने, जाहेरस्थान घेराबंदी, धुमकुडिय़ा निर्माण-जीर्णोद्धार/सौन्दर्यीकरण आदि से संबंधित कार्यो हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए भूमि प्रतिवेदन भेजने को कहा गया.
बैठक में मईयां सम्मान योजना के सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य में तेजी लाने तथा सत्यापन उपरांत अयोग्य, मृत, गैर स्थानीय लाभुकों का सत्यापन कर अनुशंसा जिला को भेजने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे तकनिकी कारणों से योजना से वंचित लाभुकों की त्रुटि का निराकरण के लिए बैकिंग संस्थानों, प्रज्ञा केन्द्र संचालकों, वीएलई को प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने का आदेश दिया गया. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, डीटीओ, डीएमसी जेएनएसी, एसडीओ, डीपीआरओ, डीसीएलआर, प्रभारी जिला योजना पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत अन्य सभी विभागीय पदाधिकारी शामिल थे.
विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलने में दिखाएं तत्परता
शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के बैंक खाता खोलने, आधार पंजीकरण, विद्यार्थियों का नियमित हेल्थ चेकअप कराने तथा हेल्थ कार्ड बनाने का निर्देश दिया. जिला के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में सुधार हेतु चिन्हित विद्यालयों में टैग किये गये जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक 10 दिनों में संबंधित विद्यालयों में विजिट कर विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवता में सुधार के लिए ठोस पहल करने का निर्देश दिया. बीपीएम बर्मामाईन्स (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय) तथा जमशेदपुर उच्च विद्यालय में असमाजिक तत्वों द्वारा चोरी, तोडफ़ोड़ मामले पर उपायुक्त ने डीएसपी को निर्देश दिया कि थाना स्तर से असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करें.
सरकार आपके द्वार 21 से, बीडीओ को मिला ‘टास्क’
आगामी 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रस्तावित सरकार आपके द्वार अभियान के तहत पंचायतों में आयोजित शिविर में लोगों की भागीदारी तथा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सरकारी दिशा निर्देश अनुसार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. शिविर के दौरान प्रत्येक आवेदन तथा दी जानेवाली सेवाओं का पोर्टल पर इंट्री करें.
