महिला यूनिवर्सिटी के 1068 छात्राओं को राज्यपाल प्रदान करेंगे उपाधि
● जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल एक्सएलआरआई में, 25 छात्राओं को मिलेगा स्वर्ण पदक
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह बुधवार, 19 नवंबर को स्थानीय एक्सएलआरआई ऑडिटोरिम में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल होंगे तथा 1068 छात्राओं को उपाधि प्रदान करेंगे. वे सिदगोड़ा स्थित यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रही थीं.
उन्होंने बताया कि महामहिम अपरान्ह 12.45 बजे आयोजन स्थल पहुचेंगे. समारोह में 25 स्वर्ण पदक व 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने स्वर्ण पदक की विशेष बनावट की भी जानकारी दी. प्रत्येक स्वर्ण पदक 40 ग्राम शुद्ध चांदी पर सोने की कोटिंग से निर्मित है. पदक के बॉक्स पर संबंधित स्वर्ण पदक विजेता के नाम भी अंकित होगा.
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डा. रमा सुब्रमण्यम ने बताया कि इस वर्ष 1068 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. पत्रकार वार्ता में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. किश्वर आरा, कुलानुशासक डा. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव डा. सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक डा. रमा सुब्रमण्यम, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मनीषा टाइटस, विकास पदाधिकारी व स्पोर्ट्स व कल्चर कमिटी के चेयरमैन डा. सनातन दीप आदि मौजूद थे.
टॉपर श्रद्धा को मिलेगा मेडल फॉर एक्सीलेंस
कुलपति ने बताया कि इस वर्ष प्रदान किए जाने वाले ‘ डा. रेखा झा मेडल फॉर एक्सेलेंस इन इकोनॉमिक्स’ का सम्मान अर्थशास्त्र की पूर्व विभागाध्यक्ष दिवंगत डा. रेखा झा की स्मृति में उनके पति वरुण झा की ओर से प्रदान किया जाएगा. इस वर्ष यह सम्मान स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग की टॉपर छात्रा श्रद्धा सिन्हा को दिया जाएगा. उन्हें प्रमाण पत्र व एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.
