October 19, 2025

OBC को हक़ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता, RSS और BJP दुश्मन है OBC के : राहुल गाँधी

739b2bb2675be44b18efcee95d292279

सर्च न्यूज़ , सच के साथ : दिल्ली : —कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित OBC भागीदारी महासम्मेलन में राहुल गांधी ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए यूपीए शासनकाल में OBC समुदाय की पीड़ा को न समझ पाने की बात स्वीकार की।

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा,

“मैंने एक गलती की… OBC की पीड़ा को नहीं समझ पाया। अगर उस वक्त समझा होता, तो जातीय जनगणना पहले ही करवा दी जाती।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब OBC की भागीदारी और अधिकारों की लड़ाई उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

सभा में राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित थे।राहुल गांधी ने RSS पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि,

“OBC समाज का सबसे बड़ा दुश्मन RSS है। इन्हें OBC की शक्ति से डर लगता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना में हाल ही में कराई गई जातीय जनगणना ने राजनीतिक हलकों में तूफान खड़ा कर दिया है, और इससे यह साफ है कि सत्ता में बैठे लोग सामाजिक न्याय से डरते हैं।कांग्रेस ने इस सम्मेलन के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की कि जातीय जनगणना और OBC अधिकार पार्टी की आगामी राजनीति का मुख्य आधार होगा।