October 19, 2025

एमजीएम थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार; फरार की तलाश जारी

IMG_20250814_150812-750x375

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में 8 अगस्त की रात एक बंद घर का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामानगिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुजियाडीह निवासी चंदन साव उर्फ़ चंदन (28) और भुजियाडीह कान्हू भट्टा निवासी सोनू भुजिया (19) के रूप में हुई है। इनके पास से दो मोबाइल फोन, चांदी का पायल, चांदी का सिक्का और सोने का लॉकेट बरामद किया गया है।शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाईएमजीएम थाना प्रभारी सच्चिन कुमार दास ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत 13 अगस्त को दर्ज की गई थी।

एसएसपी के निर्देश पर गठित छापेमारी टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया।पुराना आपराधिक इतिहासजांच में सामने आया कि चंदन साव ने मुखियाडांगा में किराये का घर लेकर वहीं से साजिश रचकर अपने साथियों के साथ चोरी को अंजाम दिया।

इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपी सोनू भुजिया, अभिषेक शर्मा उर्फ़ रवि शंकर और अमित मित्रा हैं। पुलिस के अनुसार, चंदन साव और सोनू भुजिया का आपराधिक इतिहास है और वे पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।आगे की कार्रवाईपुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चला रही है और जल्द सभी को पकड़ने का दावा कर रही है।