विधायक मंगल कालिंदी ने चार योजनाओं का किया शिलान्यास, विकाश की गति और तेज करने का दिलाया विश्वास

सर्च न्यूज , सच के साथ : जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज 4 योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में कुल 6 करोड़ 70 लाख रु. की लागत आएगी. इन योजनाओं में जमशेदपुर प्रखंड में 6 करोड़ 70 लाख की लागत से 4 विकास योजनाओं परसुडीह से झंड़ाचौक तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई 2 किमी), एनएच-33 पंचायत भवन से पलासबनी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई 4.890 किमी), गोलकाटा से काशीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई 1.7 किमी) और टेल्को-हुरलुंग-मनपीटा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई 3 किमी) निर्माण कार्य शामिल है.
परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से कोचाकुली होते हुए छोलागोड़ा तक 2 किमी सडक़ का 15 वर्ष से निर्माण की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे. इसपर संज्ञान लेते हुए विधानसभा चुनाव से पहले विधायक मंगल ने स्वयं मौजूद रहकर उक्त सडक़ की नापी करवायी थी. साथ ही एस्टीमेट बनवा कर विभागीय सचिव से मिलकर इस सडक़ की स्वीकृति दिलवाई. मौके पर विधायक ने कहा कि यहां के लोगों को अब कीचड़ तथा उबड़-खाबड़ सडक़ से छुटकारा मिलेगी एवं आवागमन में आसानी होगी. मौके पर पूर्णिमा मल्लिक, मिथुन चक्रवर्ती, मानिक मल्लिक, जितेंदर सिंह आदि उपस्थित थे.