दूसरी सोमवारी पर विधायक समीर मोहंती पहुंचे चित्रेश्वर धाम

बहरागोड़ा : सावन माह के दूसरी सोमवारी को विधायक समीर कुमार मोहंती बहरागोड़ा के प्रसिद्ध व प्राचीन चित्रेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की. उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु भोलेनाथ के जयकारा लगाते हुए मंदिर में लाइन में लगकर पूजा की.
मौके पर विधायक श्री मोहंती ने कहा कि सावन माह शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन होता है और इस दौरान भगवान शिव की आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. पूजा के उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की और क्षेत्र की समस्याओं को जाना. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, जीतू राउत, नीमा पैरा, पप्पू राउत, रिंकू माईती, राहु राहुल बाजपेई, जादूपति राणा, कुना घोष, सीमांत भुइया, सुजीत दास, प्रणव बेरा, गणेश दत्त, तीर्थों घोष समेत अन्य उपस्थित थे.