October 18, 2025

विधायक संजीव सरदार ने रोहणीबेडा में मां रंकिणी मंदिर परिसर में भवन का किया उद्घाटन

potka-prkhand

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम रोहणीबेडा स्थित प्रसिद्ध मां रंकिणी मंदिर परिसर में धुमकुडिया सह बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार ने किया. इसका निर्माण 2.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. विधायक संजीव सरदार ने माँ रांकिणी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का उद्घाटन किया. इसके उपरांत उन्होंने संचालन समिति को भवन की चाबी सौंपते हुए इसे आम जनता के उपयोग हेतु समर्पित किया.
मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में गाजे-बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. यह भवन माँ रांकिणी के श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा और विश्वास का नींव पत्थर साबित होगा.
उन्होंने बताया कि यह बहुउद्देश्यीय भवन न सिर्फ धार्मिक आयोजनों, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को एक केंद्रित मंच और सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.