December 1, 2025

मोबाइल की दुनिया में कैद हो चुके हैं बच्चे, समाज से जोडऩा चुनौती : राज्यपाल

IMG-20251119-WA0014

बच्चों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे महामहिम, किया स्मारिका का विमोचन

साकची बोधि मैदान में चल रहे बाल मेला का समापन कल, अर्जुन मुंडा होंगे अतिथि

जमशेदपुर : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस बात पर चिंता जताई कि आज के जमाने के बच्चे मोबाइल की दुनिया में कैद होकर रह गये हैं. यह बड़ी चुनौती ये है कि हम कैसे उन्हें समाज से जोड़ें. वे आज साकची बोधि मैदान में चल रहे चतुर्थ बाल मेला में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि यह मेला बचपन की मासूमियत और भविष्य की दिशा के बारे में बात करता है. बच्चों के अधिकारों और विकास के कई कार्य झारखंड में करने की जरूरत है. झारखंड में कुपोषण बड़ी समस्या है, जिसे दूर करने के लिए जो प्रयास करने हैं, उन्हें तीव्र गति से करना होगा.
राज्यपाल ने कहा कि बालिका शिक्षा पर खास ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि एक बेटी शिक्षित होगी तो समाज मजबूत होगा. बच्चे आज की प्राथमिकता है. माहौल ऐसा बने जहां बच्चे स्वस्थ, शिक्षित और खुशहाल होकर आगे बढ़ सकें. इस वर्ष विश्व बाल दिवस का विषय ‘प्यार से पालन-पोषण : विश्व का नेतृत्व’ यह संदेश देता है कि प्रेमपूर्ण, सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण ही राष्ट्र के भावी नागरिकों को सशक्त बनाता है. इसके पूर्व उन्होंने 40 पन्नोंवाली बहुरंगी स्मारिका का विमोचन किया, जिसका संपादन आनंद सिंह ने किया है. संपादक मंडल के सदस्यों में डॉ. त्रिपुरा झा, चंद्रदीप पांडेय और अनीता शर्मा शामिल हैं. मौके पर राज्यपाल को उनका पोट्रैट और बाल मेला से संबंधित चित्र भेंट किये गए. बाल मेला से संबंधित चित्र विप्लव दा जबकि उनका पोट्रैट दीपांकर कर्मकार ने बनाया है.

छह दिन में 4200 से अधिक बच्चों ने की शिरकत
इसके पूर्व विधायक सरयू राय ने कहा कि बाल मेला का पहला आयोजन 2022 में किया गया. श्री राय ने कहा कि उन्होंने वैसे बच्चों को भी बाल मेले से जोड़ा, जो किसी स्कूल में नहीं जाते. उनके लिए भी मेले में प्रतियोगिताएं कराई गई. जमशेदपुर बाल मित्र जिला बने, इसके लिए वे प्रयासरत हैं. जल्द ही जमशेदपुर घोषणा पत्र नाम से एक घोषणा पत्र जारी करेंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार तक 4200 बच्चों ने 18 विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

पटमदा कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने की आगवानी
राज्यपाल की आगवानी पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राओं ने बैंड बजाकर की. इस क्रम में आशुतोष राय ने राज्यपाल का अंगवस्त्र व पौधा देकर स्वागत किया व अंशुल शरण ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सरयू राय का सम्मान किया व सुशील खडक़े ने श्री राय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. स्वागत भाषण गोविंद दोदराजका ने दिया. मेला संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. मौके पर रवींद्र सिंह, नीरज सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, शिवशंकर सिंह, मुरलीधर केडिया, सुधांशु ओझा, दिलीप गोयल, सुबोध श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे.