आपदा प्रबंधन को लेकर NML, केरला पब्लिक स्कूल और कॉम्बी मिल में मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का किया गया अभ्यास

जमशेदपुर। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को NML परिसर, केरला पब्लिक स्कूल, लिट्टी चौक और कॉम्बी मिल कंपनी में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने में प्रशासन, संस्थानों और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।
अधिकारियों ने बताया कि समय रहते प्रतिक्रिया देना, सुरक्षा मानकों का पालन और जनसहभागिता—किसी भी आपदा के प्रभाव को न्यूनतम करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौके पर संबंधित संस्थानों के कर्मचारियों, छात्रों व स्थानीय लोगों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में भी इस तरह की मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।