सांसद ढुल्लू महतो को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, संपत्ति जांच की याचिका खारिज

रांची। धनबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ढुल्लू महतो को शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली। अदालत ने उनके खिलाफ संपत्ति की जांच को लेकर दाखिल जनहित याचिका को खारिज कर दिया।
यह याचिका सोमनाथ चटर्जी नामक प्रार्थी द्वारा दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सांसद ढुल्लू महतो ने चुनावी शपथपत्र में अपनी संपत्तियों की सही जानकारी नहीं दी है। याचिका में यह भी दावा किया गया था कि उनके पास 675 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्तियां हैं, जिनका उल्लेख उन्होंने नामांकन के दौरान नहीं किया।
हालांकि, हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका को खारिज करते हुए प्रार्थी की दलीलों को स्वीकार नहीं किया और मामले को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया। कोर्ट के इस फैसले को ढुल्लू महतो के लिए एक बड़ी कानूनी जीत माना जा रहा है।