एमसीसी ने स्थगित की पहली राउंड की प्रक्रिया‚ नया शेड्यूल जल्द होगा जारी

Oplus_16908288
NEET UG 2025 में भाग ले रहे लाखों मेडिकल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना सामने आई है। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (MCC) ने राउंड-1 काउंसिलिंग की च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर साझा की गई है। अब छात्रों को नए शेड्यूल का इंतजार करना होगा, जो जल्द ही जारी किया जाएगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, छात्रों को 4 से 5 अगस्त 2025 के बीच अपनी च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग करनी थी। उसके बाद 6 अगस्त को काउंसलिंग का परिणाम जारी किया जाना था, और 7 से 11 अगस्त तक चयनित संस्थानों में रिपोर्टिंग की जानी थी। लेकिन अब यह पूरा शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है।
एमसीसी ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं और mcc.nic.in वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें। नया कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा, और उसी के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।
काउंसलिंग के दौरान छात्रों को कुछ ज़रूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे, जिनमें शामिल हैं – NEET स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं व 12वीं के मार्कशीट और सर्टिफिकेट, पहचान पत्र (आधार, पैन, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस), पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
एमसीसी की यह काउंसलिंग प्रक्रिया ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी की MBBS, BDS और B.Sc (Nursing) सीटों के लिए होती है।
एमसीसी द्वारा पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग चार चरणों में होनी थी:
पहला चरण: 21 जुलाई – 11 अगस्त
दूसरा चरण: 12 अगस्त – 1 सितंबर
तीसरा चरण: 3 सितंबर – 21 सितंबर
स्ट्रे वैकेंसी राउंड: 22 सितंबर – 27 सितंबर
अब इन सभी चरणों की नई तिथियां पुनः निर्धारित की जाएंगी।
छात्रों के लिए सलाह यही है कि वे शांत रहें, घबराएं नहीं और आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स के लिए नियमित रूप से नजर बनाए रखें। काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही पुनः प्रारंभ की जाएगी।