October 19, 2025

हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं, एसएसपी से शिकायत

IMG-20250811-WA0001

सर्च न्यूज़ सच के साथ – जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गदरा ड्राइवर कॉलोनी में बीते 17 मार्च को कान्वाई चालक संजय कुमार श्रीवास्तव की पड़ोसियों द्वारा पीट-पीट कर निर्मम हत्या किए जाने के मामले में पांच नामजद आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. दूसरी ओर मृतक के परिजनों को केस उठाने की धमकी भी आरोपी दे रहे हैं. हालांकि पुलिस ने मामले से जुड़े 9 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर बाकी बचे 5 अपराधियों द्वारा मृतक के परिजनों को केस उठाने की धमकी दी जा रही है.केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोमवार को मृतक की बेटियां पुलिस मुख्यालय पहुंची और एसएसपी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपते हुए बाकी बचे पांचों अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने अपना और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.