मेरी बहने मेरी जिंदगी में सबसे बड़ा आशीर्वाद है- संजय दत्त

सर्च न्यूज , सच के साथ:
बालीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दोनों बहनों को ईश्वर का आशीर्वाद बताया । उन्होंने अपने x पर बेहद भावुक पोस्ट किया ।
“प्रिया और अंजू, तुम्हें अपनी बहनों के रूप में पाना मेरे लिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरे जीवन को प्यार और शक्ति से भरने के लिए शुक्रिया। रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ!”
दोनों बहनों के साथ संजय दत्त ने अपनी फोटो साझा की है और राखी की शुभकामना दी।